International Youth Day 2021 :हर क्षेत्र में खरे उतरे हैं भारतीय युवा,जानें अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का इतिहास

Prabhat khabar Digital

युवाओं में अक्षुण्य क्षमताओं का भंडार होता है. संभवतया इन्हीं संभावनाओं को देखते हुए 12 अगस्त 2000 को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का फैसला किया गया

| instagram

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 12 अगस्त को मनाया जाता है लेकिन भारत में युवा दिवस, स्वामी विवेकानंद की जयंती के रूप में भी मनाया जाता है.

| instagram

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का मुख्य मकसद है, उनकी योग्यता अनुरूप शिक्षा एवं रोजगार मुहैया कराना, ताकि देश के सतत विकास में उनकी भूमिका को सुनिश्चित किया जा सके

| instagram

भले ही चाइना आबादी के मामले में सबसे टॉप पर हो लेकिन भारत की युवा पीढ़ी की तादात दुनिया में सबसे ज्यादा है, युवाओं की संख्या के मामले में चीन दूसरे नंबर पर आता है.

| instagram

भारत में 18 की उम्र में ही कई युवाओं ने करोड़ों की कंपनी खड़ी की है तो सामाजिक व राजनीतिक मामलों के अलावा खेल में भी झंडे गाड़े हैं

| instagram

पिछले दिनों ओलंपिक में सफलता के झंडे गाड़ने वाले नीरज चोपड़ा,मीराबाई चानू, रवि कुमार दहिया, लवलीना बोरगोहेन, पीवी सिंधू और बजरंग पूनिया इस देश की युवा पीढ़ी का प्रेरणा श्रोत बनें हैं

| instagram

जनगणना के आंकड़ों (2011) के अनुसार, युवा देश की कुल आबादी का 28% हैं और देश की राष्ट्रीय आय में उनका योगदान 34% से अधिक है. भारत की लगभग 35 फीसदी आबादी 15-24 की उम्र की है.

| instagram

बेंगलुरू स्थित थिंक टैंक तक्षशिला इंस्टीट्यूशन द्वारा संकलित 2011 की जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश और बिहार की आबादी में भारत में सबसे कम औसत आयु-या सबसे कम उम्र की आबादी है, जबकि केरल और तमिलनाडु में सबसे अधिक औसत आयु है.

| instagram