अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 14 नवंबर से, देखें झारखंड और बिहार की संस्कृति की झलक

Prabhat khabar Digital

दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवंबर से इंटरनेशनल ट्रेड फेयर शुरू हो जा रहा है. इसमें अलग-अलग राज्यों के पवेलियन बनाये जा रहे हैं. झारखंड का भव्य पवेलियन बना है.

International Trade Fair 2021 | Prabhat Khabar

झारखंड पवेलियन में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को जगह दी गयी है.

International Trade Fair 2021 | Prabhat Khabar

‘इमर्जिंग झारखंड 20’ की थीम पर झारखंड के पवेलियन को सजाया गया है. इसमें सरकार की उपलब्धियों का बखान किया गया है.

International Trade Fair 2021 | Prabhat Khabar

झारखंड सरकार ने यह बताने की कोशिश की है कि किस तरह से 20 साल में प्रदेश की तरक्की हुई है. उसका रोडमैप क्या है.

International Trade Fair 2021 | Prabhat Khabar

बिहार पवेलियन में ‘आत्मनिर्भर भारत’ की थीम को दर्शाया जा रहा है. प्रदेश की उपलब्धियों और अवसरों का बखान है, तो मिथिला पेंटिंग से भी लोगों को रू-ब-रू कराने की तैयारी भी है.

International Trade Fair 2021 | Prabhat Khabar

बिहार पवेलियन में इस बार मिथिलांचल की कला को प्रमुखता से दर्शाया जा रहा है. इसमें मिथिला पेंटिंग को प्रमुखता दी गयी है.

International Trade Fair 2021 | Prabhat Khabar

इंटरनेशनल ट्रेड फेयर के दौरान बिहार पवेलियन में मिथिला पेंटिंग से वॉल को सजाने में कलाकार जुटे हुए हैं.

International Trade Fair 2021 | Prabhat Khabar