हर साल 1 अक्टूबर को वृद्ध व्यक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (इंटरनेशनल डे ऑफ ओल्डर पर्सन) के रूप में मनाया जाता है. आम तौर पर 60 की उम्र (Age At 60) तक पहुंचते पहुंचते हम यह मान लेते हैं कि अब हमारे आराम करने के दिन आ गए.
| internet
अगर आप मन से यंग हैं तो आपका शरीर भी आपका साथ देने के लिए तैयार रहेगा लेकिन अगर आपने मन में यह सोच लिया कि आपकी उम्र अब इन सब चीजों के लिए नहीं है तो यकीन मानिए आप केवल घर से हास्पिटल तक ही चक्कर लगाते रह जाएंगे.
| internet
लीन बॉडी बनाने के लिए आपको जिम में रहने की जरूरत नहीं है. जबकि हर हफ्ते कुछ दिन स्ट्रेंथ पर काम करना एक अच्छी शुरुआत है.
| internet
छोटे बड़े किसी भी तरह की हेल्थ प्रॉब्लम को इग्नोर ना करें. साल में दो बार ओवरऑल चेकअप जरूर कराएं. खुद पर खर्च करने को अतिरिक्त खर्च न मानें.
| internet
आपके लिए खूब सारा पानी पीना बहुत जरूरी है. इससे आपका शरीर डिहाईड्रेट रहेगा और आप टायर्ड महसूस नहीं करेंगे. आप चाय, कॉफी, जूस भी ले सकते हैं लेकिन चीनी वाली चीजों से दूरी रखें.
| internet
आगर आप यह भी चाहते हैं कि जब आप कोई अतिरिक्त वजन कम करें तो कुछ टोंड मांसपेशियां दिखाई दें. इसके अलावा वेट लिफ्टिंग भी फैट बर्न करने में मदद करती है
| internet
दिल से अगर आपने यंग होने की बात स्वीकार कर ली तो शरीर को हेल्दी और फिट रखना आसान हो जाता है. रिटायरमेंट के बाद खुद की सेहत पर खर्च करें. खान पान हेल्दी रखें और व्यायाम, योगा और वॉक करें.
| internet