डांस रियलिटी शो से अपनी पहचान बनाने वाली शक्ति मोहन इन दिनों अपने डांस स्टेप्स से सबको क्लीन बोल्ड कर रही हैं
दक्षिण भारतीय एक्टर प्रभुदेवा अपनी एक्टिंग से ज्यादा डांस के लिए विख्यात हैं, उन्हें इंडियन माइकल जैक्सन भी कहा जाता है
टाइगर श्राफ आज के दौर के उन एक्टर में से हैं, जिनके डांस स्टेप के लोग कायल हैं, टाइगर की गिनती आज के बेहतरीन एक्शन और डांस हीरो के रुप में की जाती है
धक धक गर्ल के रुप में जानी जाने वाली माधुरी दीक्षित अपनी एक्टिंग के अलावा अपने नृत्य के लिए जानी जाती हैं
80 और 90 के दशक में लोगों को अपनी डांसिंग से दीवाना बना चुके गोविंदा अपनी कॉमेडी टाइमिंग के लिए भी मशहूर हैं. आज भी उनके डांस स्टेप्स बवाल मचाते हैं
नोरा फतेही आज के दौर की उन डांसर में से हैं. जिनके बॉडी इतनी फ्लेक्सीबल है कि वो अपनी हर डांस से वो लोगों के इंस्पायर करती हैं
डांस रियलिटी शो से फिल्मों तक के सफर को धर्मेश ने बखूबी तय किया और वो अपनी डांसिंग स्किल से लोगों को लुभाते आए हैं