वैसे तो लोकसभा में 543 उम्मीदवार होते हैं पर वहां पहली महिला स्पीकर की नियुक्ति राज्यसभा से करीब 5 दशक बाद हुई.

250 सदस्यों वाली राज्यसभा को पहली महिला स्पीकर 1962 में मिली.

250 सदस्यों वाली राज्यसभा को पहली महिला स्पीकर 1962 में मिली.

राज्यसभा की पहली महिला स्पीकर का नाम वॉयलेट अल्वा था. वह 1962 में दूसरी बार राज्यसभा आई थीं.

वॉयलेट के पति जोचिम अल्वा भी थे. 1952 में हीअल्वा  चुनाव लड़कर सांसद बने

इसके बाद कांग्रेस से सांसद रहीं मीरा कुमार ने 15वीं लोकसभा का स्पीकर बनकर इतिहास रचा था.

मीरा कुमार लोकसभा की पहली महिला स्पीकर थीं. वह बिहार से सांसद रही हैं.

मीरा कुमार को 2009 में लोकसभा का स्पीकर बनाया गया था.

मीरा कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान विधायिका में लिंग समानता बढ़ाने के लिए काम किया.