Author: Kumar Vishwat Sen
4 July 2024
पवन ऊर्जा सर्विस प्रोवाइडरआईनॉक्स विंड के शेयर में गुरुवार को सुबह के कारोबार में 14 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
आईनॉक्स विंड लिमिटेड की प्रवर्तक आईनॉक्स विंड एनर्जी के कंपनी में 900 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है.
आईनॉक्स विंड एनर्जी की घोषणा के बाद इसके शेयर में जोरदार उछाल आया है.
एनएसई पर शेयर 14.45 फीसदी बढ़कर 163.07 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया.
बीएसई पर 13.80 फीसदी चढ़कर 162 रुपये प्रति शेयर पर रहा.
आईनॉक्स विंड एनर्जी के 900 करोड़ रुपये के निवेश से आईनॉक्स विंड कर्जमुक्त हो जाएगी.