बीजेपी ने इस बार हैदराबाद सीट से असदुद्दीन ओवैसी को टक्कर देने के लिए चुनावी मैदान में माधवी लता को उतारा है. माधवी लता एक डांसर, सिंगर और समाजसेवी हैं. 

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बीजेपी की सबसे तेज तर्रार नेत्री हैं. उन्होंने 2019 चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी को हराकर इतिहास रच डाला. 

बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को उताकर सबको चौंका दिया है. कई मौकों पर उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ भी की थी. 

तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से एक बार फिर महुआ मोइत्रा को उम्मीदवार बनाया है. उन्हें पिछले साल भ्रष्टाचार के मामले में संसद पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

बीजेपी ने बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी को तीसरी बार मथुरा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने 2014 और 2019 में बेहतरीन जीत दर्ज की थी. 

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव तेज तर्रार राजनेता के रूप में पहचान रखती हैं. सपा ने उन्होंने एक बार फिर से मैनपुरी सीट से उतारा है. 

बांसुरी स्वराज को बीजेपी ने नई दिल्ली सीट से उतारा है. सुषमा स्वराज की तरह बांसुरी भी तेज तर्रार वक्ता हैं. 

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसकर मैदान में उतर चुकी हैं.