नई दिल्ली : आम आदमी को महंगाई मार रही है. सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना बढ़ा रहे हैं, तो चावल-दाल और सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं. आलम यह कि खुदरा सब्जी मंडियों में प्याज की बढ़ती कीमतें रसोई का जायका बिगाड़ रही हैं, तो टमाटर का भाव सुनकर लोगों को टेंशन हो जा रहा है. इस कारण त्योहारों के इस सीजन में महंगाई से आम आदमी पूरी तरह त्रस्त और पस्त है.
| फोटो : ट्विटर.
उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, खुदरा सब्जी मंडियों में टमाटर का खुदरा भाव 110 रुपये से अधिक हो गया है, जबकि दशहरा के पहले यही टमाटर मात्र 40 रुपये किलो बिक रहा था.
| फोटो : ट्विटर.
इसके साथ ही, सब्जी मंडियों में प्याज के खुदरा भाव में पांच रुपये का इजाफा हुआ है. इस समय देश के खुदरा बाजार में प्याज 80 रुपये किलो तक बिक रहा है. यूपी के कानपुर में प्याज की कीमत 80 रुपये किलो हो गई है.
| फोटो : ट्विटर.
हरी सब्जियों की बात करें, तो खुदरा बाजारों मे प्याज-टमाटर के साथ-साथ आलू, बैंगन, परवल, नेनुआ, भिंडी, करैला, गोभी, बंद गोभी, शिमला मिर्च, घीया, हरी मिर्च, गाजर, मूली, अदरख, धनिया पत्ता के दाम भी आसमान पर हैं.
| फोटो : ट्विटर.
झारखंड की राजधानी रांची में परवल 60 रुपये किलो, बैंगन, नेनुआ, घीया 40 रुपये किलो और भिंडी 40-50 रुपये किलो बिक रहे हैं. वहीं, हरी मिर्च 20 रुपये पाव जबकि अदरख 30-40 रुपये पाव बेचा जा रहा है.
| फोटो : ट्विटर.
बताया यह जा रहा है कि इस साल के सितंबर महीने के अंत में कई राज्यों में भारी बारिश हुई, जिसकी वजह से सब्जी की खेती पर बुरा असर पड़ा. आवक कम होने से देश की थोक और खुदरा मंडियों में सब्जियों के भाव में इजाफा हुआ.
| फोटो : ट्विटर.
इसके साथ ही, देश में सब्जियों की कीमतों में तेजी की दूसरी वजह पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा होना भी है. तेल की कीमतें बढ़ने से ट्रांसपोर्ट का खर्चा बढ़ गया है, जिसकी वजह से महंगाई लगातार बढ़ रही है.
| फोटो : ट्विटर.