Technology

April 13, 2024

Infinix Note 40 Pro 5G: वायरलेस मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्टवाला पहला एंड्रॉयड फोन

Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुका है. इसमें Note 40 Pro 5G और Note 40 Pro+ 5G शामिल हैं.

Infinix Note 40 Pro 5G के 8GB RAM और 256GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. वहीं, Infinix Note 40 Pro+ 5G के 12GB RAM और 256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है.

अर्लीबर्ड सेल शुरू हो चुकी है. अर्ली बर्ड ऑफर में 4999 रुपये की मैगकिट फ्री मिल रही है, जिसमें मैगकेस और मैगपॉवर पावर बैंक शामिल हैं.

Inifnix Note 40 Pro 5G सीरीज को ग्राहक Obsidian Black, Titan Gold और Vintage Green जैसे तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

स्मार्टफोन सीरीज में 6.78 इंच FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 7020 प्रॉसेसर, 100W तक चार्जिंग कैपेसिटी के साथ 5000mAh तक की बैटरी है.

Note 40 Pro 5G Series मैग्नेटिक चार्जिंग सॉल्यूशन के साथ 20W मैग्नेटिक मैग केस, मैग पैड और मैग पावर (वायरलेस चार्जिंग पावरबैंक) के जरिये वायरलेस चार्जिंग प्रदान करता है.

कैमरा OIS सपोर्ट वाला 108, 2 और 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड XOS 14 कस्टम स्किन पर चलते हैं.