Indira Ekadashi 2023: 10 अक्टूबर दिन मंगलवार को इंदिरा एकादशी का व्रत रखा जाएगा है. अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को इंदिरा एकादशी के नाम से जाना जाता है.
Indira Ekadashi 2023 | Prabhat Khabar Graphics
इंदिरा एकादशी पितृपक्ष के दौरान आती है. इस दिन व्रत रखने से पितरों के आत्मा को शांति मिलती है. इस व्रत से जातक को सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है.
Indira Ekadashi 2023 | Prabhat Khabar Graphics
इंदिरा एकादशी तिथि इस साल 09 अक्टूबर 2023 दिन सोमवार को दोपहर 12 बजकर 36 मिनट से शुरुआत होगी और 10 अक्टूबर 2023 को दोपहर 3 बजकर 8 मिनट तक रहेगी. इसलिए उदया तिथि के अनुसार एकादशी व्रत 10 अक्टूबर को ही रखा जाएगा.
Indira Ekadashi 2023 | Prabhat Khabar Graphics
<ul><li>सुबह जल्दी उठें और स्नानादि के बाद साफ कपड़े पहनें.</li><li>घर के मंदिर को साफ करें और भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित करें.</li><li>इसके बाद विष्णुजी को फल, फूल, तुलसी का पत्ता और मिठाई अर्पित करें.</li><li>भागवत गीता या उनके मंत्रों का जाप करें.</li></ul>
Indira Ekadashi 2023 | Prabhat Khabar Graphics
<ul><li>इसके बाद श्रीहरि की श्रद्धापूर्वक आरती उतारें.</li><li>मान्यता है कि एकादशी व्रत के दिन व्रती को तुलसी का पत्ता नहीं तोड़ना चाहिए.</li><li>एकादशी व्रत में सात्विक भोजन बनाएं और ब्राह्मण को भोजन कराएं.</li><li>इसके साथ ही गाय, कौवा, कुत्ता और चीटियों के लिए भोजन जरूर निकालें.</li></ul>
Indira Ekadashi 2023 | Prabhat Khabar Graphics
पूजा की सामग्री में पान, लौंग, सुपारी, कपूर, पीला चंदन, अक्षत, पानी से भरा नारियल, पंचमेवा, कुमकुम, हल्दी, धूप, दीप, तिल, मिष्ठान, मौली इत्यादि अवश्य रखें. इन चीजों के बिना पूजा अधूरी मानी जाती है. हिंदू धर्म में पंचामृत का विशेष महत्व है.
Indira Ekadashi 2023 | Prabhat Khabar Graphics