CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय पहलवानों ने किया कमाल, 3 गोल्ड सहित जीते 6 मेडल

Contributor

भारत के दिग्गज पहलवान बजरंग पूनिया ने कुश्ती में भारत को पहला गोल्ड दिलाया. बजरंग ने 65 किग्रा कैटगरी में कनाडा के पहलवान को हराकर यह गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

Bajrang Punia | PTI

भारतीय महिला रेसलर साक्षी मलिक ने फ्रीस्टाइल 62 किग्रा वर्ग में कनाडा की एन्ना गोडिनेज गोंजालेज को हराकर गोल्ड हासिल किया. उन्होंने फाइनल में कनाडा की गोंजालेज को बाय फॉल के जरिए 4-4 से मात दी.

Sakshi Malik | PTI

इसके बाद दीपक पूनिया ने भी कुश्ती में गोल्ड मेडल हासिल किया. उन्होंने 86 किग्रा कैटगरी में पाकिस्तान के मुहम्मद इनाम को 3-0 से करारी शिकस्त दी.

Deepak Punia | PTI

भारत की 21 साल की रेसलर अंशु मलिक ने 57 किग्रा कैटगरी में सिल्वर मेडल जीता. हालांकि, वह फाइनल में गोल्ड जीतने से चूक गईं.

Anshu Malik | PTI

भारतीय पहलवान मोहित ग्रेवाल ने फ्रीस्टाइल 125 किग्रा वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता. मोहित ने क्वार्टर-फ़ाइनल मुकाबले में एलेक्सियोस काउस्लीडिस के साथ मुकाबले में यह जीत हासिल की.

Mohit Grewal | PTI

दिव्या काकरान ने सिर्फ 30 सेकंड में महिलाओं के 68 किग्रा वर्ग में टोंगा की टाइगर लिली कॉकर को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया.

Divya Kakran | PTI