रेलवे के सफर में अब गोलगप्पे और चाट का लें स्वाद

Prabhat khabar Digital

ट्रेन में सफर के दौरान यात्री अब दाल, चावल, सब्जी व रोटी के अलावा गोलगप्पे यानी पानी पुरी और चाट का स्वाद भी ले सकेंगे.

Indian Railway news | Prabhat Khabar

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आइआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय (बिलासपुर) ने दावा किया है कि रेलवे खानपान में चाट व गोलगप्पे खिलाने की इस योजना की शुरुआत पूरे देश में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्टेशन से हो रही है.

Indian Railway | Prabhat Khabar

आइआरसीटीसी की ओर से कहा गया है कि बेहतर परिणाम मिलने पर दूसरे स्टेशनों में भी प्रस्ताव मंगाकर यह सुविधा शुरू कराई जाएगी.

IRCTC/Indian Railways News Update | Prabhat Khabar

आइआरसीटीसी की ओर से कहा गया है कि ई- केटरिंग सुविधा के तहत शहर के एक रेस्टोरेंट टिफिनाक्स को इसकी अनुमति दी गई है. संचालक द्वारा निर्धारित कीमत को भी हरी झंडी मिल गई है.

IRCTC/Indian Railway News | Prabhat Khabar

आइआरसीटीसी की ओर से कहा गया है कि इसके तहत सितंबर के प्रथम सप्ताह से 40 नग पानी पुरी 150 रुपये और कुल्हड़ चाट 120 रुपये में उपलब्ध कराये जाएंगे.

Indian Railways, Sirsa Tilak Bridge Express, Howrah Bhagalpur Kaviguru Express | Prabhat Khabar

यहां चर्चा कर दें कि सफर के दौरान यात्रियों को खानपान की सुविधा मुहैया कराने की जिम्मेदारी आइआरसीटीसी के पास है. यह सुविधा पेंट्रीकार के साथ ई- केटरिंग के माध्यम से उपलब्ध कराती है.

IRCTC News/Indian Railways | Prabhat Khabar

गौर हो कि कोरोनाकाल में जब पेंट्रीकार में खाना पकाने पर प्रतिबंध किया गया तो यात्रियों ने ई- केटरिंग के प्रति रुचि दिखानी शुरू की. इसी बीच शहर के एक रेस्टारेंट टिफिनाक्स ने नयापन लाने के लिए खाना के साथ गोलगप्पे और कुल्हड़ चाट उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा.

IRCTC/Indian Railways News | Prabhat Khabar

बताया जा रहा है कि बिलासपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय को रेस्टोरेंट का यह प्रस्ताव अच्छा लगा. खानपान की गुणवत्ता परखने व सिकंदराबाद मुख्यालय से मुहर लगने के बाद अनुमति दे दी गई है.

Indian Railway News: | Prabhat Khabar