Indian Railway Refund Rules: ट्रेन टिकट कैंसिल होने पर कितना मिलता है रिफंड, यहां जानें

Shweta Pandey

IRCTC: भारतीय रेलवे के साथ यात्रा करना आम बात है. आइए जानते हैं ट्रेन टिकट कैंसिल होने पर कितना रिफंड मिलता है.

Indian Railways | Social Media

ट्रेन के डिपार्चर समय से 48 घंटे पहले जनरल टिकट कैंसिल करने पर प्रति यात्री 60 रुपये का चार्ज काटा जाता है.

ट्रेन रिफंड | Social Media

डिपार्चर समय से 48 घंटे पहले कैंसिलेशन

स्लीपर क्लास की टिकट को कैंसिल करने पर प्रति यात्री 120 रुपये कटेगा.

ट्रेन | Social Media

स्लीपर क्लास टिकट कैंसिलेशन

थर्ड एसी कोच का 180 रुपये कटा जाता है, सेकंड एसी क्लास का 200 रुपये काटा जाता है और फर्स्ट एसी का 240 रुपये काटा जाता है.

ट्रेन | Social Media

एसी क्लास टिकट कैंसिलेशन चार्ज

RAC और वेटिंग लिस्ट में होने पर टिकट को डिपार्चर टाइम से 30 मिनट पहले कैंसिल करने पर भी रिफंड मिलता है.

ट्रेन | Social Media

एसी कोच की टिकट पर जीएसटी चार्ज लगता है, जो रेलवे द्वारा निर्धारित किया जाता है.

ट्रेन | Social Media

स्लीपर क्लास के किसी भी टिकट पर जीएसटी चार्ज नहीं होता है. ध्यान दें कि यह चार्ज टिकट की पूरी राशि से काटे जाएंगे और आपको बची हुई राशि का रिफंड मिलेगा.

ट्रेन | Social Media

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/life-and-style/travel/make-a-plan-to-visit-andaman-nicobar-irctc-has-brought-6-days-tour-package-know-the-fare-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे भी पढ़ें</span></a>

ट्रेन | Social Media