Indian Motorcycle ने भारतीय बाजार में उतारे Chief सीरीज के तीन बाइक्स, पावरफुल इंजन के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक

Prabhat khabar Digital

चीफ सीरीज के तीन माॅडल लॉन्च

Indian Motorcycle ने भारतीय बाजार में शुक्रवार को 2022 Chief सीरीज लॉन्च किया है. अमेरिकन दोपहिया वाहन कंपनी इंडियन मोटरसाइकिल ने चीफ सीरीज के तीन मॉडल- चीफ डार्क हॉर्स, इंडियन चीफ बॉबर डार्क हॉर्स और इंडियन सुपर चीफ लिमिटेड लॉन्च किये हैं.

Chief Dark Horse | Indian Motorcycle

एक्स-शोरूम कीमत 20.75 लाख रुपये से शुरू

चीफ सीरीज के मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 20.75 लाख रुपये से शुरू होती है. इन बाइक्स में पावरफुल इंजन के साथ स्टाइलिश लुक भी है. मालूम हो कि कंपनी ने साल 1921 में पहली बार Indian Chief बाइक पेश की थी. कंपनी के 100 साल पूरे होने पर अब नयी सीरीज लेकर आयी है.

Indian Chief Bobber Dark Horse | Indian Motorcycle

स्टील वेल्डेड ट्यूब फ्रेम पर तैयार किये गये बाइक

इंडियन चीफ क्लासिक स्टील वेल्डेड ट्यूब फ्रेम पर तैयार किया गया है. इसमें 15.1 लीटर का फ्यूल टैंक, बॉब्ड रियर फेंडर, डुअल आउटबोर्ड प्रिलोड-ऐडजस्टेबल रियर शॉक्स, डुअल ऐक्ज़ॉस्ट, एलईडी लाइटिंग, कीलैस इग्निशन और पिरेली नाइट ड्रैगन टायर दिये गये हैं.

Indian Super Chief Limited | Indian Motorcycle

मुश्किल राहों पर चलना होगाआसान

इंडियन चीफ सीरीज के बाइक का व्हील बेस 1626mm, सीट हाइट 662mm और वजन 304 किग्रा है. इसमें 132mm के ट्रैवल वाले 46mm फ्रंट फोर्क, 28.5. डिग्री लीन ऐंगल और आरामदेह अर्गोनॉमिक्स है. इससे मुश्किल राहों पर भी चलना आसान होगा.

Indian Chief Bobber Dark Horse | Indian Motorcycle

1890 सीसी का दिया गया है इंजन

सीरीज के सभी मॉडल्स में पावरफुल 1890 सीसी का इंजन दिया गया है. यह 162Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें ABS स्टैंडर्ड फीचर है. चीफ डार्क हॉर्स और चीफ बॉबर डार्क हॉर्स मॉडल में प्रीमियम ग्लॉस ब्लैक फिनिश और सुपर चीफ लिमिटेड मॉडल में प्रीमियम क्रोम फिनिश है.

इंजन | Indian Motorcycle

डिजिटल टचस्क्रीन डिस्प्ले

राइडर ग्रिप कंट्रोल या डिजिटल IPS टचस्क्रीन डिस्प्ले के जरिये राइड कमांड सिस्टम ऑपरेट किया जा सकता है. राइडर के वायरलैस हैलमेट पहने होने पर राइड कमांड सिस्टम के जरिये म्यूजिक कंट्रोल किया जा सकता है. साथ ही रिसेंट कॉल्स, कॉन्टैक्ट, नंबर पैड और टैक्स्ट मैसेज हिस्ट्री जैसी फोन की जानकारी भी एक्सेस की जा सकती है.

चीफ सीरीज | Indian Motorcycle