Neha Kakkar ने लंबे ब्रेक के बाद की काम पर वापसी, प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच सामने आया सिंगर का क्यूट लुक

Prabhat khabar Digital

logo_app

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ अपने फैशन स्टाइल के लिए चर्चा में रहती हैं

| instagram

logo_app

सिंगर नेहा कक्कड़ सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 में बतौर जज नजर आ रही थीं. मगर उन्होंने शो से लंबे समय से ब्रेक लिया हुआ था

| instagram

logo_app

शो से गायब होने के पीछे लोगों ने उनकी प्रेग्नेंसी का कयास लगाया था. इन्हीं खबरों के बीच नेहा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं

| instagram

ब्रेक के बाद नेहा ने काम पर वापसी कर ली है मगर उन्होंने शो पर वापस नहीं की है. नेहा ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं

| instagram

तस्वीरों में नेहा प्लेन में मस्ती करती नजर आ रही हैं. वहीं हर तस्वीर में आप उनके अलग अलग पोज देख सकते हैं

| instagram

इन फोटोज को शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा, 'कैसे जर्नी शुरू हुई वर्सेज कैसे ये खत्म होती है. गुड मॉर्निंग... औके बाय

| instagram

नेहा ने पिछले साल ही पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह से शादी की है

| instagram