Aditi Singh Sharma अदिति सिंह शर्मा ने फिल्म 2 स्टेट्स के ऑफो और धूम 3 टाइटल ट्रैक जैसे गाने गाए हैं. अपनी आवाज के अलावा लुक्स के कारण भी अदिति जानी जाती हैं
Palak Muchhal जुम्मे की रात है गाने की गायिका पलक मुच्छल अपने खूबसूरत घुंघराले बालों और खूबसूरत मुस्कान के लिए जानी जाती है। पलक खूबसूरत आवाज और लुक का बेहतरीन कॉम्बिनेश
Anushka Manchanda अनुष्का मनचंदा की हॉट बॉडी, लंबा और सुपर-सेक्सी लुक को फैंस काफी पसंद करते हैं. अनुष्का की दम मारो दम और गोलमाल के टाइटल ट्रैक ने युवाओं को खूब पसंद किया है.
Monali Thakur मोनाली ठाकुर की आवाज को भी फैंस काफी पसंद करते हैं. साथ ही सिंगर अपने खूबसूरत लुक्स के लिए जानी जाती हैं
Shreya Ghoshal सुरीली आवाज साथ अपने लुक्स को लेकर जानी जाने वाली सिंगर श्रेया घोषाल की फैन फॉलोविंग काफी तगड़ी है. परिणीता से पीहू बोले से लेकर वो चिकनी चमेली जैसा मजेदार मसाला गाना भी कर सकती हैं.
Neeti Mohan नीति मोहन का प्यारा व्यक्तित्व उन्हें औरों से अलग करता है. उन्होंने जब तक हैं जान के उनके गाने जिया रे और फिल्म बैंग बैंग का टाइटल ट्रैक चार्टबस्टर्स गाने गाए हैं.
Neha Kakkar क्यूट डिंपल गर्ल नेहा कक्कड़ फिल्मी गानों के अलावा सिंगल्स भी गाती हैं. अपने ग्लैमरस लुक्स को लेकर चर्चा में रहने वाली नेहा की तसवीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैं