इंडियन आइडल 12 के विनर की ट्राफी पवनदीप राजन अपने नाम में कामयाब रहे. 12 घंटे चले फिनाले एपिसोड में पवनदीप राजन की फैमिली भी मौजूद थी. पवनदीप राजन की बहन की खूबसूरती और मासूमियत ने लोगों का खूब ध्यान खींचा.
jyotideep rajan | instagram
अब पवनदीप की बहन ज्योतिदीप राजन की कुछ तसवीरें इंटनेट पर वायरल हो रही हैं जिसमें वो काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं.
jyotideep rajan | instagram
कहा जाता है कि एक लड़की साड़ी में सबसे खूबसूरत दिखती है और ज्योतिदीप राजन की तस्वीर इसे साबित करती हैं. इस क्लिक में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
jyotideep rajan | instagram
ज्योतिदीप राजन बेहद स्टाइलिश है और वो अच्छे से जानती हैं कैमरे के सामने कैसे पोज देना है.
jyotideep rajan | instagram
ज्योतिदीप राजन भी अपने भाई पवनदीप की तरह संगीत प्रेमी हैं. वो भी खूबसूरत आवाज की मालिका है.
jyotideep rajan | instagram
पवनदीप राजन के इंडियन आइडल विजेता बनने के बाद उनकी बहन ज्योतिदीप की लोकप्रियता में भी धीरे धीरे इजाफा हो रहा है.
jyotideep rajan | instagram
ज्योतिदीप भी सिंगिंग रिएलिटी शो का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने साल 2019 में ‘वॉइस इंडिया किड्स’ के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन वो ज्यादा दूर का सफर तय नहीं कर सकीं थीं.
jyotideep rajan | instagram