अरुणिता कोलकत्ता के परगाना जिले के एक शहर बनगांव की रहने वाली हैं. उनकी गायकी का जादू सबपर चला है. उन्हें पेटिंग का भी शौक है.
सायली कांबले मुंबई की रहनेवाली हैं. सयाली के पिता कोरोना काल में कोविड मरीजों के लिए एंबुलेंस चला रहे हैं. ऑडिशन राउंड में ही उन्होंने जजों को इंप्रेस कर दिया था.
शनमुखप्रिया को योडलिंग क्वीन भी कहा जा रहा है. उनकी अलग गायकी ने हमेशा ही दर्शकों का दिल जीता है.
उत्तराखंड के रहनेवाले पवनदीप राजन ने अपनी सिंगिंग से कई दिग्गज सिंगर्स को हैरान किया है. वो शो के एकलौते कंटेस्टेंट है जो वाद्य यंत्र बजाते हुए परफॉर्म करते हैं.
कर्नाटक के रहनेवाले निहाल टैरो ने अपने लुक और गायकी से फैंस को दीवाना बनाया है. कई बार उनकी परफॉरमेंस देख फैंस हैरान हुए हैं.
मोहम्मद दानिश के उत्तर प्रदेश के रहनेवाले हैं. उन्होंने भी दर्शकों को अपनी गायकी से प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
बता दें कि, इंडियन आइडल का फिनाले 15 अगस्त को होनेवाला है. इन 6 कंटेस्टेंट में से कोई एक विजेता बनने वाला है. दर्शक भी विनर के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं.