शनमुख प्रिया एक म्यूजिकल फैमिली से आती हैं. उनकी मां और पिता दोनों ही म्यूजिकल टीचर हैं
शनमुख आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं. वहां से इंडियन आइडल 12 के मंच तक पहुंचना और अपनी अलग पहचान बनाना शनमुख के लिए इतना आसान नहीं रहा
जब शन्मुख प्रिया ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ का हिस्सा थीं, तब नेहा कक्कड़ उनकी जज थीं. हिमेश और नेहा से वह पहले भी मुलाकात कर चुकी हैं, लेकिन विशाल ददलानी के सामने वो पहली बार ऑडिशन दे रही थीं.
शन्मुख प्रिया की दूसरे इंडियन आइडल कंटेस्टेंट से अच्छी बॉन्डिंग है
शनमुख प्रिया सिर्फ 17 साल की हैं और इतनी कम उम्र में शनमुख के लाखों फैंस बन गए हैं
संगीत के साथ-साथ शन्मुख का अनोखा टैलेंट है यूडलिंग करना और इससे उन्हें अपनी आवाज पर एक शानदार कंट्रोल मिलता है
संगीत के साथ-साथ शन्मुख का अनोखा टैलेंट है यूडलिंग करना और इससे उन्हें अपनी आवाज पर एक शानदार कंट्रोल मिलता है