भारत सरकार करेगी आपका रूपये डबल, सुरक्षित रहेगा पैसा

Madhuresh Narayan

Money Making Tips: भारत सरकार के द्वारा निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए कई बचत योजनाएं चलायी जा रही हैं.

Money Making Tips | File

Money Making Tips: कई सरकारी योजनाओं ऐसी हैं जो आपके निवेश के रुपये को दोगुना कर सकती है.

Money Making Tips | File

Money Making Tips: सरकार के साथ निवेश किया गया रकम पूरी तरह से सुरक्षित और डबल होने की गारंटी भी है.

Money Making Tips | File

पोस्ट ऑफिस के द्वारा दिया जाने वाला किसान विकास पत्र में आप निवेश करके 7.5 ब्याज और 80 सी के तहत टैक्स छूट पा सकते हैं.

Money Making Tips | File

किसान विकास पत्र में निवेश करके आप अपना पैसा 10 साल में डबल कर सकते हैं.

Money Making Tips | File

नेशनल सेविंग स्कीम (NSS) में निवेश पर 7.7 फीसदी ब्याज मिलता है. इसकी मैच्योरिटी 5 साल की होती है.

Money Making Tips | File

सरकार ने लड़कियों के लिए खास सुकन्या समृद्धि योजना की शुरूआत की है. इसपर 8 प्रतिशत ब्याज मिलता है.

Money Making Tips | File

पब्लिक प्रोविडेंड फंड (PPF) पर वर्तमान में 7.1 फीसदी का ब्याज मिलता है. इसमें 80सी के तहत टैक्स छूट मिलती है.

Money Making Tips | File