भारत दुनिया बनेगा आर्थिक ट्रिगरएक तरफ पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था गिर रही है. वहीं, भारत की अर्थव्यवस्था पूरी दुनिया के लिए इकोनॉमिक ट्रिगर का काम कर रही है. इस बीच ग्लोबल रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ने भारत को लेकर बड़ा दावा किया है.
Indian Economy | File
सात प्रतिशत होगी जीडीपीभारत 2030 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और वित्त वर्ष 2026-27 में देश की जीडीपी वृद्धि सात प्रतिशत तक पहुंचने का अनुमान है. एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने मंगलवार को यह बात कही.
Indian Economy | File
जीडीपी में वृद्धि की उम्मीद‘ग्लोबल क्रेडिट आउटलुक 2024’ में एसएंडपी ने मार्च 2024 (2023-24) तक वित्त वर्ष में 6.4 प्रतिशत जीडीपी वृद्धि देखी, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 7.2 प्रतिशत थी. एसएंडपी ने अनुमान लगाया है कि 2030 में भारत की जीडीपी जापान और जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए 7.3 ट्रिलियन डॉलर होगी.
Indian Economy | File
अगले साल 6.9 होगी जीडीपीरेटिंग एजेंसी के अनुसार, वृद्धि दर अगले वित्त वर्ष (2024-25) में 6.9 प्रतिशत पर पहुंचने से पहले 6.4 प्रतिशत बनी रहेगी और 2026-27 में सात प्रतिशत पर पहुंच जाएगी. संयुक्त राज्य अमेरिका वर्तमान में 25.5 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ शीर्ष पर है, जबकि चीन 18 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ दूसरे स्थान पर है.
Indian Economy | File
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/business/punjab-and-sindh-bank-indusind-csb-capital-small-finance-bank-fixed-deposit-rate-of-interest-mdn" target="" rel=""><span class="cta-text">Also Read.</span></a>
Indian Economy | File