मगर बारिश के बदल ने पूरा माहौल को किरकिरा कर दिया है. मैच के आयोजन पर भी संशय के बादल मंडरा रहे हैं.
इंडिया-साउथ अफ्रीका मैच | Prabhat Khabar
काले बादलों का साया भी दर्शकों के जोश को डगमगा नहीं सका. इकाना स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ी नजर आई.
इंडिया-साउथ अफ्रीका मैच | Prabhat Khabar
सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखे गए. हर दर्शक की एंट्री के समय गहनता से जांच की गई. जगह-जगह पर पुलिस और सुरक्षाबलों का कड़ा पहरा नजर आया.
इंडिया-साउथ अफ्रीका मैच | Prabhat Khabar
लोगों ने सुहावने हो चले मौसम के बीच अपने परिवार के साथ आउटिंग का प्लान बनाया. मगर बारिश के चलते मन में संशय बरकरार रहा.
इंडिया-साउथ अफ्रीका मैच | Prabhat Khabar
दूर-दूर से दर्शक मैच को करीने से देखने आए. सबकी जुबां पर इंडिया की जीत को लेकर आश्वासन थे.
इंडिया-साउथ अफ्रीका मैच | Prabhat Khabar
इकाना स्टेडियम के चारों ओर भारतीय तिरंगे को लेकर लोगों की भीड़ दिख रही थी. कोई भारत माता की जय के नारे लगा रहा था कोई बारिश की फुहारों को थमने के लिए मिन्नतें करता दिखा.
इंडिया-साउथ अफ्रीका मैच | Prabhat Khabar
वनडे मैच के जोश के बीच लोगों में टैटू आदि को लेकर काफी क्रेज दिखा.
इंडिया-साउथ अफ्रीका मैच | Prabhat Khabar