India vs New Zealand : धर्मशाला के खूबसूरत क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया का 50-50 का रिकाॅर्ड

Rajneesh Anand

INDIA V NEW ZEALAND : न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले विश्व कप मुकाबले में जब भारत की टीम ग्राउंड पर होगी तो उनका इरादा लगातार पांचवीं जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने का होगा.

Indian cricket team | twitter

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट मैदान पर मैच खेला जाना है. इस ग्राउंड पर भारत के प्रदर्शन का रिकाॅर्ड् देखें तो वह 50-50 का है.

| twitter

धर्मशाला का ग्राउंड देश में सबसे अधिक ऊंचाई पर बना हुआ बहुत ही खूबसूरत स्टेडियम है. इस ग्राउंड पर भारत ने अब तक चार एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं जिसमें से दो में उसने जीत दर्ज की जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

| twitter

भारत ने इस मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र मैच अक्टूबर 2016 में छह विकेट से जीता था, यह आंकड़ा भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाने वाला है.

| twitter

आईसीसी विश्व कप के आंकड़ों की बात करें तो न्यूजीलैंड भारत पर हावी रहा है. दोनों के बीच हुए नौ मैच में न्यूजीलैंड ने पांच जबकि भारत ने तीन जीते हैं और एक मैच बेनतीजा रहा है.

| twitter

भारत को इस मैदान पर अपने पहले ही मैच में जनवरी 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट की हार का सामना करना पड़ा था जबकि दिसंबर 2017 में खेले गए पिछले मैच में श्रीलंका ने उसे इसी अंतर से हराया था.

virat kohli | twitter