IND vs ENG: विदेश में सबसे भरोसेमंद गेंदबाज बने सिराज, 12 महीनों में ही झटके इतने विकेट

Prabhat khabar Digital

हाल ही में लॉर्ड्स टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. भारत की तेज गेंदबाजी चौकड़ी ने इंग्लैंड को एक दिन के भीतर समेट दिया. टीम इंडिया को मैच जिताने में संकट मोचक सिराज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

| pti photo

सिराज ने भारत के लिए सिर्फ सात टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन इस छोटे से करियर में उन्होंने कप्तान विराट कोहली का भरोसा जीत लिया है. इंग्लैंड सीरीज में सिराज से ज्यादा किसी गेंदबाद ने सटीक लाइन और लेंथ पर बॉलिंग नहीं की है.

| pti photo

पिछले एक वर्ष में वह विदेशी धरती पर भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज बन गये हैं. लॉर्ड्स जीत के बाद सिराज ने कहा कि विकेट धीमा था, अधिक उछाल नहीं था, हम केवल स्टंप पर आक्रमण करना चाहते थे, जिससे सफलता मिली.

| pti photo

मोहम्मद सिराज की स्टॉक बॉल इनस्विंगर है, जिसकी मदद से लगातार बल्लेबाजों को आउट कर रहे हैं. 18.1 फीसदी सबसे अधिक गेंदों ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान सिराज का स्टंप पर हिट किया था. वहीं 16.6 प्रतिशत गेंदें स्टंप पर रहीं इंग्लैंड के गेंदबाज करन की. 13.6 फीसदी गेदों ने स्टंप को हिट किया इशांत की गेंदबाजी के दौरान.

| pti photo

सिराज ने अब तक भारत की ओर से सात टेस्ट मैच खेले हैं. पांच टेस्ट मैचों में भारत जीत दर्ज करने में सफल रहा है. हालांकि इनमें से अधिक मैच भारत ने विदेशी धरती पर खेले हैं, जिनमें से ऑस्ट्रेलिया दौरा शामिल है.

| pti photo

सिराज विदेशी धरती पर पिछले 12 महीने में सबसे अधिक 24 विकेट झटक बने ग्रे हैं भारत के सबसे सफल गेंदबाज. लॉर्ड्स टेस्ट को जिताने में मोहम्मद सिराज का योगदान बेहद अहम रहा, उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर 8 विकेट झटके.

| pti photo

बता दें कि मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कुल 11 विकेट झटक लिये हैं. सबसे ज्यादा 12 विकेट जसप्रीत बुमराह ने झटके हैं. पूरी टेस्ट सीरीज में इन दोनों तेज गेंदबाजों के बीच जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है.

| pti photo