टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में पारी और 76 रनों की शर्मनाक हार का समना करना पड़ा है. इस हार के बाद टीम के लिए एक और बुरी खबर आयी है.
लीड्स में मिली हार के बाद टीम इंडियाके स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की फिटनेस को लेकर बड़ी खबर आयी है.
जानकारी के मुताबिक, जडेजा के घुटने में चोट लगी है और मैच के बाद उन्हें लीड्स के ही एक अस्पताल में जांच के लिए ले जाया गया.
रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो अस्पताल में मौजूद हैं. जडेजा ने अस्पताल में मरीजों को दिये जाने वाले कपड़े भी पहने हुए हैं.
रवींद्र जडेजा को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जल्द ही उनके हेल्थ पर अपडेट आ सकता है.
बता दें कि लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया ने अंतिम 8 विकेट महज 63 रनों पर गंवा दिये.
भारतीय टीम को इस दौरे में खिलाड़ियों की चोट से जूझना पड़ा है. इससे पहले ओपनर शुभमन गिल भी चोटिल हो गये थें.