IND vs AUS W: स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली ताबड़तोड़ पारी, सहमे कंगारू गेंदबाज

Prabhat khabar Digital

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम डे नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है.

| फोटो - ट्वीटर

पिंक बॉल टेस्ट के पहला दिन टीम इंडिया इसमें पहले बैटिंग कर रही है. टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता था और बॉलिंग चुनी थी.

| फोटो - ट्वीटर

स्मृति मंधाना के साथ शेफाली वर्मा की जोड़ी ने ओपनिंग किया और भारत को शानदार शुरूआत दिलायी. दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बैंटिंग करते हुए बिना कोई विकेट खोए 91 रन बना लिए है.

| फोटो - ट्वीटर

स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा. वह 57 रन बना कर क्रिज पर मौजूद हैं.

| फोटो - ट्वीटर

स्मृति मंधाना ने इस ताबड़तोड़ पारी में 12 चौके लगाए. उन्होंने 8वें ओवर में चार चौके लगाकर अपने इरादे को बता दिया है.

| फोटो - ट्वीटर

वहीं दूसरी छोर से स्मृति मंधाना का साथ शेफाली वर्मा दे रही हैं. शेफाली 31 रन बना कर खेल रही हैं. उन्होंने अपने इस पारी में 4 शानदार चौके लगाए हैं.

| फोटो - ट्वीटर

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी टेस्ट 2006 में खेला था. दोनों टीमों की मौजूदा खिलाड़ियों में सिर्फ मिताली राज और झूलन गोस्वामी ही हैं, जो वह टेस्ट खेल चुकी हैं.

| फोटो - ट्वीटर