भारत में भी है मिनी स्विट्जरलैंड, जरूर जाएं घूमने, यकीन नहीं हो रहा तो यहां देखिए लिस्ट

Shweta Pandey

Mini Switzerland: हर किसी की ख्वाइश होती है कि एक बार जिंदगी में जरूर स्विट्जरलैंड ट्रिप पर जाएं. लेकिन बजट न होने के कारण स्विट्जरलैंड घूमना असंभव है.

मिनी स्विट्जरलैंड | सोशल मीडिया

Mini Switzerland:

आज हम आपको भारत में मिनी स्विट्जरलैंड के बारे में बताएंगे. जहां आप कम बजट में घूमने जा सकते हैं.

मिनी स्विट्जरलैंड | सोशल मीडिया

दरअसल इस मिनी स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियां लोगों को बहुत आकर्षित करती हैं. चलिए जानते हैं विस्तार से.

मिनी स्विट्जरलैंड | सोशल मीडिया

जम्मू-कश्मीरजम्मू कश्मीर को भारत के मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से जाना जाता है. सर्दियों में यहां सफेद चादर फैल जाती है. यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी की गई है. इस जगह पर विदेश से भी लोग घूमने आते हैं.

मिनी स्विट्जरलैंड | सोशल मीडिया

जम्मू-कश्मीर

कश्मीर में घूमने के लिए श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम जैसे स्थल पर्यटकों के लिए आकर्षण हैं. जम्मू और कश्मीर अपनी खास रीति-रिवाज, भाषा, संगीत और कला के लिए भी प्रसिद्ध है.

मिनी स्विट्जरलैंड | सोशल मीडिया

खज्जियारखज्जियार एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) में स्थित है. यह एक छोटे से गांव है जो ढाईलाद्वारा घाटी में स्थित है.

मिनी स्विट्जरलैंड | सोशल मीडिया

खज्जियार

खज्जियार को "मिनी स्विट्जरलैंड" कहा जाता है, क्योंकि यह एक खूबसूरत पर्वतीय स्थल है. खज्जियार की प्रमुख आकर्षणों में से एक है खज्जियार झील.

मिनी स्विट्जरलैंड | सोशल मीडिया

औली (Auli)उत्तराखंड का औली भारत का मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है. यह उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है.

मिनी स्विट्जरलैंड | सोशल मीडिया

औली (Auli)

अगर आप स्विट्जरलैंड जाने का प्लान बना रहे हैं तो औली घूमने जा सकते हैं. बता दें औली में विभिन्न प्राकृतिक स्थल हैं जो पर्यटकों के आकर्षण के रूप में हैं.

मिनी स्विट्जरलैंड | सोशल मीडिया

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/best-places-for-couples-in-kanpur-me-couple-ghumne-ki-jagah-list-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">ये भी पढ़ें</span></a>

मिनी स्विट्जरलैंड | सोशल मीडिया

मणिपुर