Floating Post Office: क्या आप जानते हैं दुनिया का पहला तैरता हुआ डाकघर किस देश में है. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे पानी पर तैरते हुए पोस्ट ऑफिस के बारे में, चलिए जानते हैं.
डाकघर | सोशल मीडिया
तैरता हुआ पोस्ट ऑफिसआपने सोचा है दुनिया में पहला तैरता हुआ डाकघर भी है. जी हां आपने सही सुना, यह तैरता हुआ डाकघर कही और नहीं बल्कि हमारे भारत में है.
डाकघर | सोशल मीडिया
डाकघरदरअसल दुनिया का पहला तैरता हुआ डाकघर भारत के श्रीनगर में स्थित है. यह डाक श्रीनगर के डल झील के पानी पर बना है.
डाकघर | सोशल मीडिया
पहला पोस्ट ऑफिस है जो तैरता है, इसे देखने के लिए सबसे अधिक पर्यटक आते हैं.
डाकघर | सोशल मीडिया
यह जम्मू-कश्मीर अगर आप घूमने आ रहे हैं तो तैरता हुआ डाकघर देखना न भूलें.
झील | सोशल मीडिया
कब बना डाकघरगौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में स्थित डल झील काफी फेमस है. इस झील में दुनिया का पहला तैरता हुआ डाकघर भी है. जिसे देखने विदेशी पर्यटक भी आते हैं.
झील | सोशल मीडिया
इस पोस्ट ऑफिस का निर्माण साल 2011 में हुआ था. यह एक चलता फिरता डाकघर है, जो न केवल स्थानीय लोगों द्वारा पत्रों को पोस्ट करने के लिए बल्कि बड़े पैमाने पर पर्यटकों द्वारा भी देखा जाता है.
झील | सोशल मीडिया
भारत में तैरता पोस्ट ऑफिसडल झील में भारत का तैरता हुआ पोस्ट ऑफिस देखने को मिल जाएगा. यह विश्व का पहले ऐसा डाकघर है जो पानी में तैरता है, जिसे देखने के लिए सबसे अधिक पर्यटक आते हैं.
झील | सोशल मीडिया
इस डाकघर में आपको इंटरनेट सुविधा से लेकर अंतरराष्ट्रीय फोन कॉल तक मिल जाएंगे.
झील | सोशल मीडिया
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/have-you-seen-india-mini-israel-see-here-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">ये भी पढ़ें</span></a>
झील | सोशल मीडिया