Life Expectancy of Women in India: इन राज्यों की महिलाएं जीतीं है सबसे ज्यादा, जानें कितनी लंबी होती है उम्र

Shaurya Punj

यूएनएफपीए की इंडिया एजिंग रिपोर्ट 2023 से पता चला है कि कई भारतीय राज्यों में महिलाओं की जीवन प्रत्याशा पुरुषों की तुलना में अधिक है.

Life Expectancy of Women in India | Prabhat Khabar Graphics

रिपोर्ट वर्तमान जनसंख्या वृद्धावस्था परिदृश्य और वृद्ध जनसंख्या की जनसांख्यिकीय और सामाजिक-आर्थिक स्थिति पर प्रकाश डालती है.

Life Expectancy of Women in India | Prabhat Khabar Graphics

संयुक्त राष्ट्र की इंडिया एजिंग रिपोर्ट 2023 में कहा गया है कि राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, उत्तराखंड, केरल, हिमाचल प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू -कश्मीर में 60 वर्ष की महिलाओं की लाइफ एक्सपेक्टेंसी यानी जीवन प्रत्याशा 20 वर्ष से अधिक है.

Life Expectancy of Women in India | Prabhat Khabar Graphics

रिपोर्ट के अनुसार, 60 साल की उम्र में भारत में कोई व्यक्ति 18.3 साल और जीने की उम्मीद कर सकता है जो महिलाओं के मामले में 19 साल जबकि पुरुषों के मामले में 19 साल जबकि पुरुषों के मामले में 17.5 साल है. यानी 60 साल में महिलाएं पुरुषों के मुकाबले करीब डेढ़ साल अधिक जी सकती हैं. 

Life Expectancy of Women in India | Prabhat Khabar Graphics

60 साल की उम्र में, भारत में एक व्यक्ति 18.3 साल और जीने की उम्मीद कर सकता है, जो महिलाओं के मामले में 19 साल की उम्र में पुरुषों की तुलना में 17.5 साल अधिक है.

Life Expectancy of Women in India | Prabhat Khabar Graphics

उम्र बढ़ने का नारीकरण 60 वर्ष की आयु में बुजुर्ग महिलाओं (पुरुषों की तुलना में) द्वारा जीवित अतिरिक्त जीवन वर्षों को दर्शाता है.

Life Expectancy of Women in India | Prabhat Khabar Graphics

रिपोर्ट बताती है कि 60 वर्ष की जीवन प्रत्याशा उन वर्षों की औसत संख्या को दर्शाती है जितना कोई व्यक्ति जीवित रहने की उम्मीद कर सकता है.

Life Expectancy of Women in India | Prabhat Khabar Graphics

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/durga-puja-2023-kolkata-agarpara-pandal-ganga-ghat-of-banaras-will-be-seen-in-the-form-of-pandal-sry" target="" rel=""><span class="cta-text">और पढ़ें</span></a>

Life Expectancy of Women in India | Prabhat Khabar Graphics