हमारा राष्ट्रध्वज तिरंगा हमारे देश की आन-बान-शान है. जब भी यह फहराया जाता है, हवा में लहराया जाता है, हमारे अंदर देशभक्ति की ऊर्जा का संचार हो जाता है.
पटना जंक्शन पर लहराता तिरंगा | Symbolic Pic
स्वतंत्रता दिवस के दिन हर घर तिरंगा फहरता दिखा. राष्ट्रीय ध्वज को लेकर बने नियमों को जानना भी जरूरी है और उनका पालन करना भी उतना ही जरूरी है.
तिरंगा | Symbolic Pic
अगर किसी वजह से राष्ट्रीय ध्वज फट गया हो या किसी भी तरह से खंडित हो गया हो तो उसके निपटान को लेकर भी कुछ नियम बने हैं.
तिरंगा | Symbolic Pic
तिरंगे का सम्मान जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है फटे-पुराने तिरंगे का निस्तारण करना. ऐसा नहीं होगा तो झंडा लोगों के पैरों के नीचे आ सकता है, जो तिरंगे का अपमान है.
तिरंगा | Symbolic Pic
राष्ट्र ध्वज की गरिमा को ध्यान में रखते हुए इन्हें अलग एक तरफ ले जाकर त्याग देना चाहिए. कागज के बने झंडे को पवित्र नदी के तेज बहाव वाले पानी में भी समर्पित किया जा सकता है.
हर घर तिरंगा प्यारा | Symbolic Pic
क्षतिग्रस्त होने पर राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा का पूरा ध्यान रखते हुए पूरी गोपनीयता के साथ इसे डिस्पोज किया जाना चाहिए.
तिरंगा | Symbolic Pic
क्षतिग्रस्त हुए झंडे को सड़कों पर या कचरे में ना फेंकें. ध्वज संहिता का सुझाव है कि क्षतिग्रस्त हुए ध्वज को जलाकर पूरी तरह से व्यक्तिगत रूप से डिस्पोज कर दें.
| Symbolic Pic