Independence Day 2023: जानिए किसने बनवाया था लाल किला, क्या है इतिहास

Shweta Pandey

लाल किला इतिहास से भरा हुआ प्रसिद्ध स्मारक है. लाल किले का निर्माण 17वीं शताब्दी में मुघल शासक शाहजहां ने करवाया था.

लाल किला | सोशल मीडिया

लाल क़िला का निर्माण 12 मई 1639 को पूर्ण हुआ और शाहजहां ने इसे अपने बेटे दारा शिकोह को उत्तराधिकारी के रूप में सौंपा गया था.

लाल किला | सोशल मीडिया

15 अगस्त 1947 को भारत के स्वतंत्रता प्राप्ति के दिन, पंडित जवाहरलाल नेहरू ने यहां से पहले आज़ादी के ज़िक्र किया था.

लाल किला | सोशल मीडिया

लाल क़िला का असली नाम "किला-ए-मुअल्ला" (Qila-e-Mubarak) है.

लाल किला | सोशल मीडिया

यह नाम उस समय इसे बनवाने वाले मुग़ल सम्राट शाहजहां द्वारा रखा गया था. इसका मतलब होता है "मुबारक फ़ोर्ट" या "धन्यवादी किला".

लाल किला | सोशल मीडिया

लाल क़िला को लाल रंग की दीवारों के लिए भी लाल क़िला के नाम से जाना जाता है. यह नाम इसकी शानदार दीवारों को देखते हुए लोगों ने रखा था.

लाल किला | सोशल मीडिया

लाल क़िला भारतीय इतिहास का महत्वपूर्ण चिन्ह बनाया है. लाल क़िला की उम्र 2023 में लगभग 384 साल है. शाहजहां द्वारा 12 मई 1639 को बनवाया गया था.

लाल किला | सोशल मीडिया