बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन और गेंदबाजों के परिस्थितियों के अनुकूल गेंदबाजी करने में नाकाम रहने की वजह से भारत को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 के ग्रुप दो मैच में रविवार को पाकिस्तान से 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा.
t 20 world cup | pti
इस हार के बाद चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पिछले 29 वर्षों से चला आ रहा भारत का विजय अभियान भी थम गया.
virat kohli reaction | pti
भारत ने वर्ल्ड कप में 1992 के बाद इस मैच से पहले तक सभी 12 मैचों (वनडे में सात और टी-20 में पांच) में जीत दर्ज करने का काम किया था.
mohammad rizwan | pti
लेकिन पहले शाहीन शाह अफरीदी की घातक गेंदबाजी और फिर कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की नाबाद शतकीय साझेदारी से पाक को भारत के खिलाफ पहली जीत हासिल हुई.
babar azam | pti
पहले शाहीन शाह अफरीदी (31 रन देकर पांच) की अगुवाई में पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने भारत के बल्लेबाज नहीं चले और बाद में रही सही कसर कप्तान बाबर आजम (52 गेंद पर नाबाद 68, छह चौके, दो छक्के) और मोहम्मद रिजवान (55 गेंदों पर नाबाद 78, छह चौके तीन छक्के) की पहले विकेट के लिये अटूट शतकीय साझेदारी ने पूरी कर दी.
babar azam news | pti
भारत ने सात विकेट पर 151 रन बनाये थे लेकिन पाकिस्तान ने 17.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 152 रन बनाकर एकतरफा जीत दर्ज करके अपने विश्व कप अभियान की शानदार शुरुआत की.
shaheen afridi | pti
भारत ने पहले टॉस गंवा दिया. इसके एक समय वह तीन विकेट पर 31 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था.
shaheen afridi news | pti