IND vs ENG: विराट कोहली ने बनाया शर्मनाक अर्धशतक, करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे भारतीय कप्तान

Prabhat khabar Digital

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक ऐसा अर्धशतक अपने नाम किया, जिसे वो अपने करियर में कभी भी याद नहीं रखना चाहेंगे. हेडिंग्ले टेस्ट में 7 रन बनाकर आउट होते ही भारतीय कप्तान ने यह अनचाहा अर्धशतक अपने नाम कर लिया.

| twitter

दरअसल विराट कोहली इस समय अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. पिछले 50 पारियों में कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है. कोहली ने आखिरी बार 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ शतक जमाया था. कोलकाता टेस्ट में विराट ने 136 रन की पारी खेली थी.

| twitter

उस पारी के बाद कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 पारियां खेल चुके हैं और उन्होंने एक भी शतक नहीं बनाया. यह पहला मौका है जब रन मशीन के बल्ले से एक भी सेंचुरी न निकला हो. हालांकि इस दौरान कोहली ने 16 अर्धशतक जमाया है. जबकि कोहली 5 बार शून्य पर भी आउट हुए.

| twitter

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी है. अब तक तीन टेस्ट की पांच पारियों में कोहली ने केवल 69 रन बनाये हैं. पहले टेस्ट की पहली पारी में कोहली शून्य पर आउट हो गये थे, उसके बाद दूसरे टेस्ट में पहली पारी में 42 और दूसरी पारी में 20 रन बनाये थे. अब हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में केवल 7 रन बनाये.

| twitter

विराट कोहली ने अब तक भारत के लिए 94 टेस्ट, 254 वनडे और 90 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 27 शतक और 25 अर्धशतक की मदद से टेस्ट में 7609 रन बनाये हैं. जबकि 43 शतक और 62 अर्धशतक की मदद से वनडे में 12169 रन बनाये हैं. टी20 में कोहली 28 अर्धशतक की मदद से 3159 रन बनाये.

| twitter