IND vs ENG: भारत की नजरें 35 वर्ष बाद खिताब जीतने पर, इंग्लैंड से पांचवा टेस्ट आज से

Prabhat khabar Digital

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट के जरिये सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने की दहलीज पर खड़ी है भारतीय क्रिकेट टीम.

IND vs ENG | फोटो - ट्वीटर

1971 में 1-0 और 1986 में 2-0 से भारत ने इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जीती थी. पांचवां मैच ड्रॉ भी रहा, तो भारत 36 वर्ष बाद इंग्लैंड में तीसरा खिताब जीतेगा.

IND vs ENG | फोटो - ट्वीटर

विराट कोहली अगर सीरीज जीत लेते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया (2018-19) और इंग्लैंड (2021) में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जायेंगे.

IND vs ENG | फोटो - ट्वीटर

2018-19 में इसके पहले कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हरा कर खिताब जीता है. कोहली के पास एक और रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा.

IND vs ENG | फोटो - ट्वीटर

रहाणे टीम से बाहर हो सकते हैं. सात पारियों में से छह में नाकामी से रहाणे का आत्मविश्वास हिल गया होगा. रहाणे की जगह सूर्यकुमार यादव या हनुमा विहारी को उतारा जा सकता है.

IND vs ENG | फोटो - ट्वीटर

मौसम विभाग ने पहले दो दिन बारिश की चेतावनी दी है, जो सीरीज में 2-1 से चल रही भारतीय टीम के लिये खुशी की बात हो सकती है.

IND vs ENG | फोटो - ट्वीटर

बता दें कि फिलहाल टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है.

IND vs ENG | फोटो - ट्वीटर