भारतीय तेज गेंदबाजों ने पहले बल्ले से कमाल दिखाकर इंग्लैंड पर दबाव बनाया और फिर अपनी धारदार गेंदबाजी से मेजबान टीम की एक ना चलने दी, जिससे विराट कोहली की टीम ने सोमवार को यहां लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 151 रन से बड़ी जीत दर्ज की.
| फोटो - ट्वीटर
टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच में 151 रन से बड़ी जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. बुमराह और शमी ने अपने बल्लेबाजी कौशल का बेहतरीन नमूना पेश करने के बाद गेंदबाजी में भी धमाल किया.
| फोटो - ट्वीटर
वहीं इस टेस्ट में इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करेन (Sam Curran) ने अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जो ऐतिहासिक लॉर्डस के मैदान पर कोई खिलाड़ी नहीं कर सका. सैम करेन लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शून्य पर आउट हुए.
| फोटो - ट्वीटर
सैम करन ने लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों ही पारियों में पहली ही गेंद पर 0 पर आउट हुए. लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर दुनिया का कोई बल्लेबाज इससे पहले दोनों पारियों में 0 पर आउट नहीं हुआ था. इसी के साथ ही सैम ने किंग पेयर भी बनाया.
| फोटो - ट्वीटर
सैम करन को पहली पारी में इशांत शर्मा ने आउट किया था. पहली ही गेंद पर वे दूसरी स्लिप में रोहित शर्मा को कैच दे बैठे थे. दूसरी पारी में पहली गेंद पर मोहम्मद सिराज ने उनका शिकार किया.
| फोटो - ट्वीटर
भारत ने मैच के अंतिम दिन इंग्लैंड के सामने 272 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन मोहम्मद सिराज (32 रन देकर चार), जसप्रीत बुमराह (33 रन देकर तीन), इशांत शर्मा (13 रन देकर दो) और मोहम्मद शमी (13 रन देकर एक) ने इंग्लिश टीम को चित कर दिया.
| फोटो - ट्वीटर
22 टेस्ट शतक जड़नेवाले जो रूट के करियर में पहली बार हुआ, जब रूट के शतक जड़ने के बाद भी इंग्लैंड की टीम हारी. इसके पहले 21 शतकों में से रूट को 16 मैचों में जीत मिली थी और पांच मैच ड्रॉ हुए थे.
| फोटो - ट्वीटर