टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इंग्लैंड में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद यूएई में अपनी टीम मुंबई इंडियंस को छठी बार चैंपियन बनाने के लिए तैयारी में जुट गये हैं. इधर ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर और विकेट कीपर बल्लेबाज एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने रोहित को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.
हीली की नजर रोहित शर्मा पर है. उन्होंने कहा कि वो टीम इंडिया के हिटमैन की तरह बनना चाहती हैं. हीली ने कहा कि जिस तरह रोहित शर्मा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हैं, उसी तरह वो भी करना चाहती हैं.
हीली फिलहाल भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाले सीरीज की तैयारी में लगी हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इसी महीने 21 सितंबर से तीन वनडे, एक डे-नाइट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
हीली ने कहा, वो एक मात्र डे-नाइट टेस्ट को भी वनडे की तरह खेलना चाहती हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक मात्र डे-नाइट टेस्ट 30 सितंबर को खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पत्नी हीली ने कहा कि वो एक गुलाबी गेंद वाले टेस्ट को लेकर सहज महसूस नहीं कर रही हैं, लेकिन वो उस टेस्ट को भी वनडे स्र्टाइल में खेलने की कोशिश करेंगी.
उन्होंने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए उन्होंने वनडे का सबसे खतरनाक बल्लेबाज बताया. हीली ने कहा, रोहित शर्मा वनडे के सबसे खतरनाक बल्लेबाज होने के साथ-साथ टेस्ट में भी शानदार सलामी बल्लेबाज हैं.
विकेट के पीछे सबसे अधिक शिकार करने का रिकॉर्ड बनाने वाली हीली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 4 टेस्ट, 79 वनडे और 118 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 201, वनडे में 1927 और टी20 में 2121 रन बनायी हैं.