त्योहारी सीजन में पीएनबी ने ग्राहकों को गोल्ड लोन सहित इन लोन पर दिया ये बेहतरीन ऑफर...

Prabhat khabar Digital

पंजाब नेशनल बैंक ने त्योहारी सीजन में अपने ग्राहकों को बेहतरीन ऑफर दिया है. इस ऑफर में सोने के आभूषण और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर लिये जाने वाले कर्ज पर ब्याज दर में 1.45 प्रतिशत की कमी की गयी है.

| Twitter

बैंक को ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पीएनबी अब सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) पर 7.20 प्रतिशत और सोने के आभूषणों के बदले 7.30 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज देगा.

| Twitter

पीएनबी ने आवास ऋण पर भी ब्याज दर में कटौती की है. यह अब 6.60 प्रतिशत से शुरू है.

| Twitter

ग्राहक 7.15 प्रतिशत की दर से कार ऋण और 8.95 प्रतिशत के ब्याज पर व्यक्तिगत ऋण (पर्सनल लोन) का लाभ उठा सकते हैं.

| Twitter

बैंक का कहना है कि वह सबसे कम दर पर ग्राहकों को लोन उपलब्ध करा रहा है. इसके साथ ही त्योहारी सीजन के दौरान बैंक जो लोन दे रहा है उसपर वह जीरो प्रोसेसिंग शुल्क की पेशकश कर रहा है.

| Twitter

बैंक ने गृह ऋण पर मार्जिन भी घटा दिया है. ग्राहक अब संपत्ति मूल्य के 80 प्रतिशत तक ऋण ले सकेंगे.

| Twitter