साइबर क्राइम होने पर जल्दी से फॉलो करें ये स्टेप्स
आपकी UPI ID या बैंक अकाउंट जिस नंबर से लिंक है, उस नंबर से जल्दी से 1930 पर कॉल करें.
यह नंबर सिटिजन फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग एंड मैनेजमेंट सिस्टम से जुड़ा है और इसपर आपके फ्रॉड से जुड़ी जानकारी मांगी जाएगी.
यहां कोई आपसे ATM PIN या नेट बैंकिंग पासवर्ड जैसी पर्सनल जानकारी नहीं मांगेगा और ऐसी सेंसिटिव जानकारी किसी के साथ शेयर भी ना करें.
उसके बाद आपको नाम, पता, फ्रॉड के तरीके और समय जैसी जानकारी देनी होगी.
नंबर पर कॉल करने के बाद जल्द ही इसकी कार्रवाई की जाएगी.
इस हेल्पलाइन नंबर पर रिपोर्ट करने के बाद आपके अकाउंट से ट्रांसफर की जा रही रकम को फ्रीज कर दिया जाता है, जिससे जांच के बाद इसे वापस आपके खाते में भेजा जा सके.