टीवी शो इमली में इन दिनों काफी दिलचस्प ट्रैक चल रहा है. इमली लगातार टीआरपी की रेस में टॉप 5 शोज में शामिल है.
इमली का आने वाला एपिसोड काफी चौंकाने वाला होने वाला है. आदित्य की बेरुखी से दुखी होकर मालिनी एक बड़ा कदम उठाने वाली है.
मालिनी आदित्य के मन में चल रहे तूफान के बारे में जानना चाहती है, लेकिन वो उससे कुछ नहीं कहता. मालिनी अपने घर आ जाती है और उसके दिमाग में कई सारी बातें चल रही होती है. इन सारी बातें उसे परेशान कर देती है.
मालिनी को लगता है आदित्य की जिंदगी में कोई और लड़की है और भी कई सवाल उसके दिल-दिमाग में उठते रहते है. जिसके बाद मालिनी खुदकुशी करने का फैसला करती है और वो अपने हाथ की नस काट लेती है.
इमली मालिनी के घर उसे मनाने जाएगी लेकिन मालिनी के पास खून बहता हुआ देखकर वो चौंक जाती है. जिसके बाद उसे अस्पताल लेकर जाती है. कुल मिलाकर आने वाला एपिसोड फुल ऑन ड्रामा से भरपूर होने वाला है.
आदित्य अपने घरवालों और मालिनी को सारा सच बताना चाहता है, ऐसे में क्या अब वो मालिनी से कुछ कह पाएगा. क्या मालिनी आदित्य को समझ पाएगी. क्या होगा अब आगे.
शो इमली में इमली का किरदार सुम्बुल तौकीर खान निभा रही है तो आदित्य का रोल गशमीर महाजनी प्ले कर रहे है. वहीं मालिनी का रोल मयूरी देशमुख निभा रही हैं.