सीरियल इमली में संस्कारी बहू का किरदार निभानेवाली एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर ने अपनी बोल्ड तस्वीरें से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. उनकी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
sumbul touqeer | instagram
इन तस्वीरों में सुंबुल को मेकओवर फैंस को हैरान कर रहा है. उनकी अदाओं पर फैंस दिल हार बैठे हैं. वो फेदर बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं. उन्होंने बेंगल ईयररिंग्स से अपने लुक को कंप्लीट किया है.
sumbul touqeer | instagram
सुंबुल को फैंस पहचान नहीं पा रहे हैं कि वो इतनी ग्लैमरस भी हो सकती हैं. उन्होंने बालों को हाई पोनीटेल लुक दिया और मेकअप थोड़ा हैवी रखा है. तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, क्यूटनेस और खूबसूरती एक फ्रेम मे.
sumbul touqeer | instagram
सुंबुल को कातिलाना अंदाज फैंस का दिल धड़का रहा है. एक यूजर ने कमेंट किया, आपने तो गर्दा उड़ा दिया सुंबुल. एक और यूजर ने लिखा, ये लड़की बहुत हॉट लग रही है. आपको ढेर सारा प्यार. एक यूजर ने लिखा, क्यूटनेस, हॉटनेस और बोल्डनेस को परफेक्ट मिश्रण.
sumbul touqeer | instagram
इमली के रोल से सुंबुल तौकीर खान ने अपनी अलग पहचान बना ली हैं. एक्ट्रेस की शो की वजह से खूब लोकप्रियता मिल रही है. फैंस को इमली और आर्यन सिंह राठौर की जोड़ी दर्शकों को काफी पसन्द आती हैं.
sumbul touqeer | instagram
क्या आप जानते है सुंबुल तौकीर खान, आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म आर्टिकल 15’ में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने आयुष्मान के साथ काम करने के अनुभव को शानदार बताया था.
sumbul touqeer | instagram
सुंबुल तौकीर खान ने टीवी सीरियल चंद्रगुप्त मौर्य से करियर की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस शो इशारों-इशारों में भी नजर आ चुकी है. वो सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
sumbul touqeer | instagram