माइंड को करना है बूस्ट, अभी ट्राई करें ये गेम्स
Author: Vikash Kumar Upadhyay
16 July, 2024
मौजूदा समय के डिजिटल युग में प्लेस्टोर पर अनेकों प्रकार के गेम मौजूद है.
आज हम आपके लिए कुछ ऐसे गेम को शॉर्टलिस्ट करके लाएं हैं, जिससे आप अपान दिमागी एक्सरसाइज कर सकते हैं.
हमारे इस लिस्ट में पहले नंबर पर है ब्रेन डॉट्स. इस गेम को आप गूगल प्लेस्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं.
दूसरे नंबर पर है ब्रेन टेस्ट - ट्रिकी पजल्स. यह भी गेम गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है.
हमारे इस लिस्ट में अन्तिम और तीसरे नंबर पर है ब्रेन आउट - कैन यू पास इट. इस गेम को आप गूगल प्लेस्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं.
ये तीनों ही गेम काफी ट्रिकी हैं. इनके पजल को सॉल्व करने के लिए काफी दिमाग लगाना पड़ता है.
हालांकि, बताए गए तीनों गेम के पजल को सॉल्व करने के लिए हिंट्स भी मिलेंगे.
Tech Tips: दिन में कितनी बार चार्ज करना चाहिए
फोन? आधे से ज्यादा लोग कर देते हैं ये गलती
Tooltip
यहां पढ़ें