बासी खाना स्वास्थ के लिये हानिकारक माना जाता है, लेकिन रोटी के साथ ऐसा नहीं हैं. रोटी ऐसी खाने की चीज जिसे खाकर स्वास्थ से जुड़े कई लाभ मिलते हैं.
रोटी खाने के लाभ | unsplash
बासी रोटी को सुबह खाली पेट खाने के कई फायदे हैं. आइये उन फायदों के बारे में जानते हैं.
बासी रोटी खाने के फायदे | unsplash
बासी रोटी को दूध के साथ खाते हैं तो ये बॉडी टेम्परेचर को नॉर्मल रखती है. इससे शरीर का तापमान भी कंट्रोल में रहता है.
बॉडी टेम्परेचर नॉर्मल रखती है | unsplash
डायबिटीज रोगियों के लिये बासी रोटी का सेवन करना बेहद फायदेमंद है. बासी रोटी में ग्लूकोज की मात्रा कम होती है, इसलिये ये शुगर के मरीजों के लिए भी बहुत अच्छी मानी जाती है.
डायबिटीज के लिये रोगियों फायदेमंद | unsplash
बासी रोटी वजन कम करने में भी सहायक होती है. सुबह खाली पेट इसे खाने से काफी देर तक भूख नहीं लगती है.
वजन कम करने में सहायक | unsplash
बासी रोटी का सेवन करने से बीपी भी कंट्रोल में रहता है.इतना ही नहीं सुबह खाली पेट बासी रोटी खाने से कब्ज और गैस की समस्या भी नहीं होती है.
बीपी भी कंट्रोल में | unsplash
बासी रोटी पाचन में भी सुधार करती है. इसमें फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. जिससे पेट संबंधी परेशानियों में मदद मिल सकती है.
पाचन में सुधार | unsplash
गरमी के दिनों में बासी रोटी खाने से हीट-स्ट्रोक का खतरा नहीं होता है. इसका सेवन करने से लू से बच सकते हैं.
हीट-स्ट्रोक का खतरा नहीं | unsplash