Travel In Delhi: फॉरेन कंट्री में घूमने का है मन, तो दिल्ली की इन जगहों पर जरूर जाएं, विदेश जाएंगे भूल

Shweta Pandey

Travel In Delhi: दिल्ली में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगहें हैं, जिसके सामने विदेश भी फेल हैं. हम उन्हीं जगहों के बारे में आज आपको बताएंगे.

places to visit in delhi | social media

Travel In Delhi:

किंगडम ऑफ ड्रीम्सआप अगर दिल्ली में है तो किंगडम ऑफ ड्रीम्स एक बार जरूर जाएं. यह जगह बिल्कुल विदेश जैसा दिखता है. बता दें दिल्ली से सटे गुरुग्राम में किंगडम ऑफ ड्रीम्स है.

places to visit in delhi | social media

किंगडम ऑफ ड्रीम्स

वेनिस मॉलवैसे तो दिल्ली में घूमने के लिए बहुत सारी जगहें हैं, लेकिन उन्हीं जगहों में से एक है वेनिस मॉल. यह मॉल पूरे तरह से ‘द ग्रैंड वेनिस मॉल’ की थीम बना है.

places to visit in delhi | social media

वेनिस मॉल

अगर आप विदेश घूमने की सोच रहे हैं तो नोएडा की वेनिस मॉल में जा सकते हैं.

places to visit in delhi | social media

कनॉट प्लेसराजधानी दिल्ली को भारत का दिल कहा जाता है. दिल्ली में कुछ ऐसी जगहें हैं जिसके आगे विदेश फेल है. उन्हीं जगहों में से एक है कनॉट प्लेस. इसे जॉर्जियन थीम पर बनाया गया है.

places to visit in delhi | social media

कनॉट प्लेस

दिल्ली में घूमने के लिए ये भी हैं जगहेंआपको बता दें दिल्ली में घूमने के लिए लाल किला, कुतुब मीनार, इंडिया गेट, अक्षरधाम मंदिर, हुमायूं का मकबरा, जामा मस्जिद.

places to visit in delhi | social media

लोटस टेम्पल, नेशनल जूलॉजिकल चिड़ियाघर, ओखला वर्ल्ड सेंचुरी छत्तरपुर मंदिर, लोधी गार्डन, नेशनल वॉर मेमोरियल, राष्ट्रपति भवन, एडवेंचर आईलैंड और जंतर मंतर भी है. जहां आप घूमने जा सकते हैं.

places to visit in delhi | social media

सराय काले खां अगर आप दिल्ली घूमने आ रहे हैं तो सराय काले खां जरूर जाएं.

places to visit in delhi | social media

सराय काले खां

सराय काले खां में स्थित वेस्ट टू वंडर थीम पार्क में दुनिया के सात अजूबों को बड़ी ही खूबसूरती के साथ रीक्रिएट किया गया है.

places to visit in delhi | social media