वैष्णों देवी जाने का बना रहे हैं प्लान, तो जान लें ये जरूरी बातें

Prabhat khabar Digital

वैष्णो देवी मंदिर हमेशा से ही श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र रहा है. माता का जयकारा लगाते हर साल हजारों की संख्या में भक्त वैष्णों देवी जाते है. ऐसे में अगर आप भी वैष्णों देवी जाने का प्लान बना रहे हैं, तो उससे पहले कुछ जरूरी बात जान ले, जिससे यात्रा करने में सुविधा होगी.

VAISHNO DEVI | TWITTER/ SHRINE BOARD

त्रिकुट पर्वत पर वैष्णो देवी मंदिर तक पहुंचने के लिए भक्तों को 13 किलोमीटर की चढ़ाई करनी पड़ती है. ऐसे में भक्तों को गर्मियों के दिन में वैष्णों देवी जाना चाहिए क्योंकि उस समय पहाड़ों का मौसम अच्छा रहता है. वहीं बरसात के समय में चट्टानें गिरने का डर रहता है.

VAISHNO DEVI FACT | TWITTER/ SHRINE BOARD

यात्रा के दौरान सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पर्वत पर जाने से पहले आप काउंटर पर जाकर पंजीकरण करवाएं, पंजीकरण के बाद आपको एक पर्ची मिलती है. जिसको साथ में लेकर चढ़ाई करनी होगी. बता दें कि पर्ची के जारी होने के बाद आपको 6 घंटे के अंदर बाणगंगा में पहली चेक पोस्ट को पार करना होगा, अन्यथा आपको एंट्री नहीं मिलेगी.

VAISHNO DEVI PLANNING | TWITTER/ SHRINE BOARD

पवित्र तीर्थ की यात्रा के बीच में अर्धकुंवारी मंदिर पड़ता है. ऐसे में आप यात्रा के दौरान अर्धकुंवारी की गुफा में जरूर जाए. ऐसी मान्यता है कि इश मंदिर में दर्शन किए बिना मां वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा अधूरी मानी जाती है.

VAISHNO DEVI UPDATE | TWITTER/ SHRINE BOARD

चढ़ाई शुरू करने के दौरान आपके पास कई विकल्प होंगे. आप घोड़े, पालकी, सीढ़ी या फिर ट्रैक से जा सकते हैं. पहाड़ पर जाने का अच्छा समय रात में माना जाता है, क्योंकि उस समय ज्यादा भीड़ नहीं होती और आराम से यात्री यात्रा कर सकते हैं, वहीं अल सुबह में पहाड़ की चोटियों के बीच से उगते सूरज का अद्भुत नजारा भी देखने को मिलेगा.

VAISHNO DEVI ROUTE | TWITTER/ SHRINE BOARD

मां वैष्णों देवी के मंदिर में दर्शन के दौरान काफी सिक्योरिटी रहती है, तो अपने साथ कोई भी ऐसी साम्री न रखे, जिससे आपको परेशानी हो, मंदिर परिसर में लॉकर होते है, उसे पर्स, बेल्ट, मोबाइल, कैमरा आदि जमा करवा दें.

VAISHNO DEVI TRIP PLANNING | TWITTER/ SHRINE BOARD

पहाड़ पर चढ़ाई के दौरान आपको दोनों तरफ खाने-पीने की सामर्गी मिलेगी. साथ ही मां वैष्णों के परिसर में आपको ठहरने की भी सुविधा मिलेगी.

VAISHNO DEVI FOOD STALL | TWITTER/ SHRINE BOARD