अगर कुत्ता पालना चाहते हैं, लेकिन आपको डर भी लगता है, तो आपकी ख्वाहिश को शाओमी (Xiaomi) कंपनी पूरी कर रही है. शाओमी ने एक रोबोट डॉग पेश किया है. इसे कंपनी ने Cyber dog नाम दिया है.
मॉर्निंग वॉक पर भी जायेगा | xiaomi
यह साइबर डॉग बिल्कुल पेट डॉग की तरह आपके साथ व्यवहार करेगा. हालांकि, यह भौंकेगा या नहीं, इस संबंध में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है. इसे 9,999 यूआन यानी 1.15 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है.
दो पैरों पर खड़ा होने में सक्षम | xiaomi
साइबर डॉग में कई तरह के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया गया है. यह आपके वॉयस कमांड को फॉलो करेगा और आपकी बात मानेगा. आपके साथ यह मॉर्निंग वॉक पर भी जायेगा. अर्थात्, यह पेट डॉग जैसा व्यवहार करने में सक्षम है.
साइबर डॉग | xiaomi
यह साइबर डॉग 3.2 मीटर प्रति सेकेंड की गति से दौड़ सकता है. यह काफी हल्का भी है. इसका कुल वजन तीन किलोग्राम है. इसमें कैमरा सेंसर्स, जीपीएस मॉड्यूल, इंटेल रीयलसेंस डी 450 डेप्थ सेंसिंग कैमरा के साथ अल्ट्रा वाइड एंगल फिशआई लेंस दिया गया है.
साइबर डॉग | xiaomi
इसके अलावा साइबर डॉग 32 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा. साथ ही रोटेशन स्पीड 220 आरपीएम है. इसमें 128 जीबी का एसएसडी कार्ड है. कंपनी ने कहा है कि इसका बड़े पैमाने पर उत्पादन नहीं किया जायेगा. शुरुआत में मात्र एक हजार यूनिट्स ही बनाया जायेगा.
साइबर डॉग | xiaomi