Mountain Adventures : अक्टूबर हॉलीडे प्लान के लिए ये हैं आइडियल टूरिस्ट प्लेस

Prabhat khabar Digital

वागामोन, केरल -

वागामोन, केरल -यह टूरिस्ट प्लेस ट्रेकिंग, रॉक क्लाइंबिंग, पैराग्लाइडिंग, माउंटेनियरिंग सहित अन्य मजेदार गतिविधियों के लिए परफेक्ट है. आप यहां तंगल, मुरुगन और कुरिशुमला जैसी तीन पहाड़ियों के रेंज की रोमांचक यात्रा का आनंद ले सकते हैं. यहां के वागामोन झील पर बोटिंग के भी मजे ले सकते हैं. यहां पर अक्टूबर से मार्च तक घूमने का सबसे सही समय होता है.

Vagamon | Instagram

अरकू वैली, आंध्र प्रदेश -

अक्सर यहां कॉफी के दीवाने पहुंचते हैं। यहां एक बहुत ही पुराना कॉफी म्यूजिम भी है जहां कॉफी के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी मिलती है. यहां आने का समय भी फरवरी तक है.

Coffee museum | Instagram

चेरापूंजी, मेघालय -

सबसे ज्यादा बारिश भी चेरापूंजी में ही होती है इसलिए यहां घूमते समय आप हर वक्त बादलों के इर्दगिर्द होते हैं. यहां घूमने का परफेक्ट समय ऑक्टूबर से फरवरी तक है.

Cherrapunji | Instagram

शिमला, हिमाचल प्रदेश -

शिमला, हिमाचल प्रदेश -ऊंचे-ऊंचे पहाड़, शांत झीलों का आकर्षण आपको खींचता है तो शिमला आएं। यहां के पहाड़ों पर सुकून के पल आपको तरोताजा कर देंगे. शिमला की टॉय ट्रेन से शिमला घूमने का अपना मजा है. कालीबाड़ी मंदिर, झाकू हिल समेत अन्य कई दर्शनीय स्थल शिमला के प्रमुख टूरिस्ट प्लेस मे से एक हैं। अक्टूबर से फरवरी तक यहां घूम सकते हैं।

Shimla | Instagram