ICC T-20 World Cup: धोनी को टीम इंडिया का मेंटर बनाये जाने पर जडेजा ने उठाए सवाल, कह दी बड़ी बात

Prabhat khabar Digital

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का मेंटर बनाये जाने पर पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि रातों-रात ऐसा क्या हो गया कि टीम को मेंटर की जरूरत पड़ गयी.

| PTI

सोनी स्पोर्ट्स से बातचीत में अजय जडेजा ने कहा कि मैं यह समझ नहीं पा रहा हूं कि धोनी को मेंटर बनाने के पीछे टीम मैनेजमेंट की क्या रणनीति हो सकती है. उन्होंने कहा कि मैं धोनी की काबलियत पर सवाल नहीं उठा रहा हूं.

| PTI

अजय जडेजा भी धोनी के प्रशंसक रहे हैं. उन्होंने कहा कि धोनी में क्रिकेट को लेकर बेहतर समझ है, यह समझ टीम के लिए काफी उपयोगी साबित होगी. उन्होंने कहा कि लेकिन मैं फिर भी नहीं समझ पा रहा हूं कि रवि शास्त्री की टीम को मेंटर की जरूरत क्यों पड़ी.

| PTI

जडेजा से इस बात को स्वीकारा कि वह एमएस धोनी के सबसे बड़े फैन हैं. जडेजा ने कहा कि शायद ही कोई मेरे से बड़ा धोनी का फैन होगा. धोनी एक मात्र ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने अपने बाद के लिए एक कप्तान तैयार किया.

| PTI

जडेजा ने कहा धोनी की क्षमता पर कोई सवाल नहीं उठा सकता, लेकिन रवि शास्त्री एक ऐसे कोच हैं जिन्होंने टीम इंडिया को दुनिया की नंबर वन टीम बनाया. ऐसे में रातों-रात ऐसा क्या हुआ कि टीम को मेंटर की जरूरत पड़ गयी.

| PTI

धौनी की तारीफ करते हुए जडेजा ने कहा कि चाहे टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका देना हो या कोई जरूरी बदलाव करने हो, धोनी ने वह सब कुछ किया जो एक बेहतर कप्तान की निशानी है. शायद इसलिए वह दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं.

| PTI

बता दें कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पिछले बुधवार को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा की. इसी समय उन्होंने धोनी को टीम का मेंटर बनाये जाने की घोषणा भी है. कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा भी इस फैसले से पूरी तरह सहमत हैं.

| PTI