छोटी SUV गाड़ियों की हो रही है धड़ाधड़ बिक्री, कम कीमत में मिलता है शानदार माइलेज

Prabhat khabar Digital

स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेग्मेंट में कॉम्पैक्ट कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. कम कीमत में SUV वाहनों की धडाधड़ बिक्री देखने को मिल रही है.

| instagram

Tata Nexon

Tata Nexon ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस एसयूवी को 5 स्टार रेटिंग मिली है। सेफ्टी, टेक्नोलॉजी और बेहतरी परफॉर्मेंस के चलते लोग तेजी से इस एसयूवी की तरफ मुखर हो रहे हैं. Tata Nexon बाजार में कुल दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 120 PS की दमदार पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

| instagram

Tata Nexon

Tata Nexon इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.28 लाख रुपये से लेकर 11.89 लाख रुपये के बीच है. वहीं डीजल वेरिएंट की कीमत 9.48 लाख रुपये से लेकर 13.23 लाख रुपये के बीच है

| instagram

Maruti Brezza

Maruti Brezza मारुति विटारा ब्रेजा सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है. कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है जो कि, 105PS की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

| instagram

Maruti Brezza

Maruti Brezza भारतीय बाजार में कुल चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसकी कीमत 7.51 लाख रुपये से लेकर 11.41 लाख रुपये के बीच है. इसका मैनुअल वेरिएंट 17.03 किलोमीटर प्रतिलीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 18.76 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है.

| instagram

Hyundai Venue

Hyundai Venue टाटा की ये छोटी एसयूवी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 120 PS की दमदार पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं इसके डीजल वर्जन में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का टर्बो डीजल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 110 PS की पावर और 260 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है

| instagram

Hyundai Venue

Hyundai Venue इसके अलावा डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, हाइट एड्जेस्टेबल ड्राइवर सीट, पावर एड्जेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM's), कॉनर्रिंग फॉग लैंप, इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसकी कीमत 7.28 लाख से 13.23 लाख रुपये के बीच है.

| instagram