Hyundai Creta के टक्कर की SUV Nissan Kicks पर 1 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. Nissan India फेस्टिव सीजन के दौरान बिक्री को बढ़ावा देने के लिए सितंबर महीने में खास ऑफर लायी है.
| social
Nissan India अपनी Kicks SUV पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. ग्राहक इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी पर भारी छूट का फायदा उठा सकते हैं. इस डिस्काउंट का फायदा 30 सितंबर या स्टॉक खत्म होने तक (जो भी पहले हो) लिया जा सकेगा.
| social
निसान किक्स एसयूवी के सितंबर ऑफर में कैश बेनिफिट्स, एक्सचेंज बोनस, ऑनलाइन बुकिंग बोनस, कॉर्पोरेट बेनिफिट्स शामिल हैं. कंपनी एसयूवी पर 7.99 फीसदी का स्पेशल इंट्रेस्ट रेट भी ऑफर कर रही है.
| social
SUV Nissan Kicks के 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल वर्जन पर 1 लाख रुपये तक का लाभ मिलेगा. इसमें 15 हजार का कैश डिस्काउंट, 70 हजार का एक्सचेंज बोनस, 5 हजार का ऑनलाइन बुकिंग बोनस और 10 हजार रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल है.
| social
Nissan Kicks के 1.5 लीटर पेट्रोल वेरिएंट पर 45 हजार तक का डिस्काउंट, 10 हजार का कैश डिस्काउंट, 20 हजार का एक्सचेंज बोनस, 5 हजार का ऑनलाइन बुकिंग बोनस और 10 हजार का कॉर्पोरेट बेनिफिट शामिल है.
| social
निसान किक्स का 1.3 लीटर टर्बो-पेट्रोल 154 bhp, 254 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 1.5 लीटर इंजन 105 bhp, 142 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड, 6 स्पीड मैनुअल और एक सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा. SUV की कीमत 9.5 लाख रुपये से शुरू होती है.
| social
निसान किक्स में क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 8 इंच टचस्क्रीन और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स दिये गए हैं. सेफ्टी के लिए इसमें चार एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल मिलते हैं.
| social
Nissan Kicks SUV का मुकाबला भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में Hyundai Creta, Kia Seltos, Renault Duster, Maruti Suzuki S-Cross, Skoda Kushaq और VolksWagen Taigun जैसी Sub-Compact SUV के साथ है.
| social