Hyundai की 7-सीटर प्रीमियम कार Hyundai Alcazar कुछ ही समय में लॉन्च होने वाली है. ऐसा माना जा रहा है कि यह कार दिखने में Creta जैसी है, लेकिन यह एक 7 सीटर कार होगी.
| hyundai
Alcazar कार के वेरिएंट्स की बात करें, तो रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें आपको 5 वेरिएंट्स देखने को मिलेंगे E, EX, S, SX, and SX(O). E वेरिएंट बेस वेरिएंट होगा और SX(O) वेरिएंट Alcazar का टॉप वेरिएंट.
| hyundai
अगर इंजन की बात करें तो इसमें आपको Creta के ही समान इंजन देखने को मिल सकता है. इसमें 1.4 लीटर T-GDi पेट्रोल इंजन होगा, जो seven-speed DCT के साथ आता है और 138bhp/242Nm का पावर जेनेरेट करता है.
| hyundai
Alcazar में आपको 1.5 लीटर डीजल इंजन जो कि six-speed मैन्युअल और six-speed टार्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिलता है. जो 113bhp/250Nm का पॉवर जेनेरेट करता है.
| hyundai
एक 1.5 लीटर NA Petro इंजन जो कि a six-speed मैन्युअल और CVT गियरबॉक्स के साथ आता है और 113bhp/144Nm का पावर प्रोड्यूस करता है.
| hyundai
फीचर्स के लिहाज से यह कार पूरी तरह से लोडेड है. इसमें आपको एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, isofix चाइल्ड सीट, आर्मरेस्ट, कप होल्डर, ड्यूल टोन इंटीरियर्स, LED हेड एंड टेल लाइट्स, तीसरी पंक्ति सीट्स में आपको Aircon वेंट्स और चार्जिंग स्लॉट्स जैसे फीचर्स दिये गए हैं.
| hyundai
इस कार का मुकाबला Mahindra XUV500, Toyota Innova Crysta, MG Hector Plus और Tata Safari जैसी कारों से होना है.
| hyundai
खबर है कि कंपनी इस कार को मई तक लाॅन्च कर देगी और इसकी अनुमानित कीमत 15-18 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच होनी चाहिए.
| hyundai